तेज अंधड़ के बीच पशुशाला में लगी आग से दो पशुओं की मौके पर ही मौत-
तीन पशुशाला में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख,
तेज अंधड़ के बीच पशुशाला में लगी आग से दो पशुओं की मौके पर ही मौत-
तीन पशुशाला में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख,
सहसवान। तहसील क्षेत्र के ग्राम हिंडोर में अपरांह 1 बजे के लगभग तेज हवा के अंदर के बीच पशुशाला में अचानक लगी आग से दो भैंसों की आग में जलकर मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 3 पशुशाला में दो लाख रुपए से अधिक मूल्य का सामान जलकर राख हो गयाI घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई हैIमिली जानकारी के अनुसार ग्राम हिंडोर में ग्राम कीमत अपरांह 1 बजे के लगभग वकील अहमद पुत्र मुर्शिद की पशुशाला में अचानक आग लग गई इसी बीच तेज हवा के झोंके से उनके पड़ोसी अब्दुल गनी पुत्र फरजाबी तथा हबीब पुत्र खलील कि पशुशालाओं मैं भी आग तेजी से लग गई जबकि अब्दुल गनी की पाठशाला में लोहे की जंजीरों के बीच दो भैंसे बंधी हुई थी जो तड़प-तड़पकर आग की लपटों के बीच जलकर मौत के मुंह में समा गई। वही अब्दुल गनी की पशुशाला में कृषि का रखा डेढ़ लाख रुपए से अधिक मूल्य का सामान जलकर राख हो गया I जबकि वकील अहमद की पशुशाला में कृषि का रखा 20 हजार रुपए का सामान तथा हबीब की पशुशाला में रखा 10 हजार रुपए का सामान सहित आग में 2 लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गईI गांव में अचानक लगी आग से ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया मामले की जानकारी तत्काल तहसील प्रशासन को दे दी गई हैI