टेक्नॉलजी

TVS ने लांच किया Electric Scooter, एक बार चार्जिंग पर चलेगा इतने KM

TVS launches Electric Scooter, will run so many km on one charge

जहाँ सभी कंपनी अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है तो वही दूसरी ओर TVS भी पीछे नहीं रह रही है हाल ही में Tvs कंपनी ने पिछले कुछ दिनों भारतीय बाजारों में अपना iqube Scooter नए अवतार के साथ पेश किया था जहां कंपनी को अपने स्कूटर से वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में उच्च स्तर की सेलिंग मिली है।

इतना ही नहीं आपको बताते चले कि ऐसे में एक बार फिर स्कूटर के सेगमेंट में टीवीएस कंपनी iqube के बाद अपना नया स्कूटर TVS Creon लॉंच करने वाली है जो टीवीएस के पुराने स्कूटर की तुलना में बेहतरीन फीचर्स के साथ आ सकता है जिसमें डिजाइन भी टॉप लेवल का किया जाएगा। मार्केट में इस स्कूटर को लेकर जोरों शोरों से चर्चाएं चल रही हैं

जानिए कैसी है टॉप स्पीड

आपको बताते चले कि Creon को कंपनी एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित कर सकती है जो लगभग 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर लगभग 80-90 किमी की रेंज होगी, जो इसे लंबी दूरी तय करने मे अन्य से बेहतर बनाता है। इस स्कूटर की बैटरी को सिर्फ 2-3 घंटे में पूरी क्षमता से चार्ज किया जा सकता है।

नया है Look

जानकारी के अनुसार ये Creon एक नए लुक में नज़र आएगा और जिसके मदद से यह स्कूटर स्पोर्टी लुक में बेहतर होगा। स्कूटर डिजिटल क्लस्टर के साथ आता है जो स्पीड, बैटरी स्तर और दूरी जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है। साथ ही इसके डिजाइन को टीवीएस ने अपने अन्य स्कूटर की तुलना में आधुनिक बनाया है जो मार्केट में लॉन्च होते हुए ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है।

कैसे है फिचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो Creon में पावरफुल ब्रेकिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और GPS नेविगेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जिससे राइडर किसी भी दूरी को आसानी से इन सुविधाओं के माध्यम से तय कर सकता है। स्कूटर में एक बिल्ट-इन चार्जिंग पोर्ट भी होगा जो राइडर को अपने मोबाइल को चलते-फिरते चार्ज करने की मे मदद करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − one =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper