तुर्की सीरिया में आये एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटके, 6.4 तीव्रता
Turkey once again came to Syria, a strong tremor of earthquake, 6.4 intensity
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि तुर्की में सोमवार देर रात भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए. हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. 6 फरवरी को 7.4 तीव्रता के महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर तुर्की में दहशत का माहौल है. जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल नजर है.
एक बार फिर धरती दहलने से तुर्की में दहशत
वहीँ दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कई इमारतों में दरारें भी आ गई हैं.तुर्की में सोमवार देर रात (भारतीय समयानुसार) 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. हताय प्रांत में ये तेज झटके महसूस किए गए हैं. 6 फरवरी को आए महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर धरती दहलने से तुर्की में दहशत का माहौल है. इस दौरान सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. फिलहाल कितना नुकसान हुआ, ये स्पष्ट नहीं है.
कई इमारतों में आई दरारें
इतना ही नहीं इस मामले में आगे बताया जा रहा है कि कई इमारतों में दरारें आई हैं. दरअसल, दो हफ्ते पहले ही तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि भूकंप में तीन लोगों की मौत हुई है और 213 घायल हुए हैं.तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पिछले भूकंपों से क्षतिग्रस्त हुई कई इमारतों को और नुकसान हुआ है.तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने चेतावनी दी है कि भूकंप के बाद समुद्र में 50 सेमी तक लहरें बढ़ सकती हैं.
जोरदार झटकों ने सभी को खौफजदा कर दिया
बता दें कि एक बार फिर तुर्की की धरती कांपी है. 6.4 के जोरदार झटकों ने सभी को खौफजदा कर दिया है. जान-माल की कोई हानी हुई या नहीं, अभी कहा नहीं जा सकता. लेकिन लोगों में डर का माहौल है. वे अभी तक पिछले भूकंप से उबरे भी नहीं थे कि अब एक बार फिर उन्हें तबाही की आशंका सताने लगी है. अब ये डर इसलिए है क्योंकि पिछला भूकंप विनाशकारी था. वैसे Nicosia में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहां पर इसकी तीव्रता 6.2 रही है, माना जा रहा है कि तुर्की की वजह से ही वहां पर भी झटके महसूस किए गए.