आपराधप्रमुख समाचार

ट्रक ड्राईवर ने बेच दी 500 बोरी चीनी, पुलिस ने 12 घंटे मे किए आरोपी गिरफ्तार।

एसओजी टीम ने ट्रक समेत माल बरामद करने के साथ ही उन लोगों को भी पकड़ा है। जिन्होंने चीनी की बोरिया खरीदी थी।

ट्रक ड्राईवर ने बेच दी 500 बोरी चीनी, पुलिस ने 12 घंटे मे किए आरोपी गिरफ्तार।

चीनी खरीदने वाले 7 लोग गिरफ्तार, 1850 रुपये क्विंटल के हिसाब से बेची थी बोरिया।

एसओजी टीम ने ट्रक समेत माल बरामद करने के साथ ही उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जिन्होंने चीनी की बोरिया खरीदी थी।

जयकिशन सैनी

बदायूँ। ड्राइवर ने ट्रक में लदी 500 बोरी चीनी बदायूं लाकर बेच दी। ड्राइवर चीनी बरेली से लादकर हाथरस को रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में दातागंज में 1,850 रुपये क्विंटल के हिसाब से बोरियां बेच डाली। एसओजी टीम ने ट्रक समेत माल बरामद करने के साथ ही उन लोगों को भी पकड़ा है, जिन्होंने चीनी की खेप खरीदी थी। जबकि ड्राइवर फरार है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने उन्हें एसएसपी डॉ.ओपी सिंह के सामने पेश किया। एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में पूरे घटनाक्रम का अनावरण किया है। बरेली के करगैना निवासी सुनील कुमार मिश्रा ने बदायूं की दातागंज कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 24 जून की शाम श्री श्याम जी ट्रेंडिंग कंपनी श्यामगंज बरेली से ट्रक बुक करके 500 कट्‌टे चीनी हाथरस के सिकंदराराऊ के व्यापारी को भेजी थी। ट्रक का ड्राइवर जयवीर निवासी गांव नवदिया कोतवाली दातागंज था। तयशुदा समय पर न तो चीनी पहुंची और न ही ड्राइवर से कोई संपर्क हो सका।444पुलिस ने ड्राइवर के मोबाइल की कुंडली खंगाली तो कुछ लोग ऐसे सामने आए, जिनसे उसकी बात हो रही थी। इस आधार पर एसओजी ने लाल सिंह यादव, प्रदीप, विपिन, राजू निवासीगण गांव नवदिया के अलावा प्रमोद साहू, ओमप्रकाश साहू, कालीचरन मौर्य निवासीगण गांव सुखौरा कोतवाली दातागंज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपीगण चीनी के खरीदार थे और उनकी निशानदेही पर चीनी बरामद हो गई। जबकि जयवीर का कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने बरामद ट्रक को सीज कर दिया, जबकि आरोपियों के खिलाफ चोरी का माल खरीदने का मुकदमा लिखा गया है। एसएसपी ने बताया कि फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper