Trending News

त्रिपुरा समाचार : माणिक साहा ने ली CM पद की शपथ, पीएम मोदी भी हुए समारोह में शामिल

Tripura News: Manik Saha took oath as CM, PM Modi also attended the ceremony

त्रिपुरा चुनाव जितने के बाद भजपा नेता माणिक साहा ने एक बार फिर से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ आठ और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. पीएम के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये अन्य मंत्री भी रहे मौजूद

वहीँ दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री और भाजपा की पूर्वोत्तर सफलताओं के सूत्रधार हिमंत बिस्वा सरमा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग भी मौजूद थे. मंच पर बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब भी थे, जिन्हें पिछले साल पद से हटा दिया गया था.

भाजपा ने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों किये शामिल

आपको बताते चले कि पिछली सरकार के चार मंत्रियों को बरकरार रखा गया है. ये रतन लाल नाथ, प्राणजीत सिंघा रॉय, शांताना चकमा और सुशांत चौधरी हैं. साथ ही बीजेपी ने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया. ये टिंकू रॉय, और बिप्लब देब के करीबी विश्वासपात्र, भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रमुख बिकाश देबबर्मा और सुधांशु दास हैं.

2016 में भाजपा में शामिल हुए थे माणिक साहा

साथ ही साथ आईपीएफटी से शुक्ला चरण नोआतिया ने मंत्री पद की शपथ ली. माणिक साहा 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे. 2022 में उन्हें बिप्लव देव की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया. 2020 से 2022 तक वो त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष थे. 70 साल के माणिक साहा पेशे से डेंटल सर्जन हैं. वहीं विपक्षी कांग्रेस और सीपीएम के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टियों ने समारोह का बहिष्कार किया. उन्होंने भाजपा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा का आरोप लगाकर ये फैसला लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 18 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper