उत्तर प्रदेश
ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर दो युवक गम्भीर रूप से घायल।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक बाइक से कस्बा ऊंचागांव जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात ट्रैक्टर चालक टक्कर मार कर फरार हो गया।
सोमवार की सायं करीब सात बजे गांव खंदोई निवासी सचिन पुत्र किरनपाल 20 वर्ष व कृष्ण पुत्र राजकुमार 18 वर्ष अपने किसी निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर कस्बा ऊंचागांव जा रहे थ
गांव नगला मदारीपुर के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार कर घटना स्थल से फरार हो गया। घायलों को ग्रामीणों ने सीएचसी ऊंचागांव पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पातल के लिए रेफर कर दिया गया है।जहाँ दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।