टेक्नॉलजी

Toyota की Luxury SUV जल्द होगी लांच, जानिए इसके दमदार फीचर्स के बारे में

Toyota's Luxury SUV will soon be launched, know about its strong features

हर ऑटोमोबाइल कंपनी अपने आप को आगे रखने के लिए नए से नए मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ इसी बीच आपको बतादें कि Toyota की Luxury SUV झन्नाटेदार फीचर्स के साथ फर्राटेदार इंजन, अब Fortuner का क्या होगा 2023 Auto Expo में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां पेश की गई. इस एक्सपो में 5 सीटर से लेकर 7 सीटर तक की SUV कार शो केस हुई.

आपको बत्ती चले कि ग्राहक एसयूवी SUV गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. बढ़ती डिमांड को देखते हुए ज्यादातर सभी ऑटो कंपनियां नई नई एसयूवी गाड़ियां उतारने की होड़ में लगी हुई है. इसी बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी ने अपनी नई सेवन सीटर एसयूवी लाने का ऐलान कर डाला है

SUV लांच

वहीँ दूसरी ओर कंपनी का दावा है कि इस नई सेवन सीटर एसयूवी आने के बाद सब के पसीने छूट जाएंगे. Toyota की ये नई 7 सीटर कार बहुत जल्द भारतीय में नजर आने वाली है. आपको बता दें कि नया मॉडल उसी पर बेस्ड होगा जो Toyota Innova Hycross में दिया गया है.

जानिए कैसे है इसके फीचर्स

आपको बताते चले कि इस नई टोयोटो एसयूवी में कई सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे. खास तौर पर इस गाड़ी में ज्यादा स्पेस दिया जाएगा. बात अगर थर्ड रो की करें तो इसके लिए जाने वाले स्पेस को ज्यादा बढ़ा किया जाएगा. आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस नई सेवन सीटर एसयूवी टोयोटो में क्या क्या फीचर्स और इंजन मिलने वाला है.

कैसा है इसका इंजन पावर

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो Toyota Corolla Cross 7-सीटर SUV में आपको कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. इंजन की बात करें तो इसमें 2.0L का 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और 2.0L पेट्रोल इंजन दिया जायेगा. ये इंजन 184bhp कम्बाइंड पावर देगा जो की CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये 172bhp पावर और 205Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eight =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper