पावर लिफ्टर मनीषा शर्मा का स्वागत ,किसान पुत्री ने बढ़ाया है गाँव जिले और देश का गौरव

बुलंदशहर : कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
स्याना में भाकियू नेता, एन सी आर अध्यक्ष मांगे राम त्यागी ने रविवार को स्थित कार्यालय पर पावर लिफ्टर मनीषा शर्मा का मेडल देकर स्वागत किया.।मडौना गाँव निवासी किसान पुत्री मनीषा शर्मा ने हाल ही में टर्की में आयोजित एशियाई पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जीत कर देश का मान बढाया था.
भाकियू नेता त्यागी ने मनीषा शर्मा को आगामी प्रतियोगिता में और अधिक सफलता अर्जित करने तथा स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए आशीर्वाद भी दिया.उन्होने कहा कि मनीषा ने अपने सफल प्रदर्शन से अपने गाँव मडोना ही नहीं जनपद बुलंद शहर उत्तर प्रदेश और भारत देश के गौरव का मान बढाया है.
इस अवसर पर, कोच पारुल त्यागी, भोपाल शर्मा, मनोज सिरोही, आशू खान, इमरान अली, जमशेद खां, श्रृषि लोधी, दीपक चौधरी, हरेन्द्र सिंह, रघुनाथ वैद्य, आदि मौजूद