Amroha news:गंगा को स्वच्छ रखने की ली शपथ, विधायक ने मां गंगा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

हसनपुर में नमामि गंगे परियोजना का जिला गंगा सम्मेंलन का हुआ आयोजन:,गंगा को स्वच्छ रखने की ली शपथ, विधायक ने मां गंगा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
हसनपुर
सोमवार को नेंहरू युवा केंद्र अमरोहा एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा सम्मेलन का आयोजन शहर के एक बैंकट हॉल में किया गया। सम्मेलन में गंगा के तट पर बसें गांव के युवाओं ने विशेष रूप से भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी,हरि सिंह ढिल्लो एवं जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी ने संयुक्त रूप से मां गंगे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सम्मेंलन का शुभारंभ किया।
बता दें कि सोमवार को हसनपुर नगर के कमाल पैलेस में नेहरू युवा केंद्र अमरोहा एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए गंगा के महत्व को बताते हुए गंगा को स्वच्छ रखने की बात कही।
उन्होंने गंगा में मौजूद जीव जंतु, लाभकारी वनस्पति सहित भविष्य में गंगा और समाज विषय पर विस्तार पूर्वक उपस्थित युवाओं को बताया। अमरोहा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों अमरोहा,नौगांवा सादात,गजरौला,धनोरा, हसनपुर,गंगेश्वरी से आए गंगा दूत ने स्वागत गान,राष्ट्रीय गीत,लोकगीत गाकर खूब तालियां बटोरी। वही,गंगा दूतों द्वारा सामूहिक गान और गंगा पर भाषण देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया।
इस मौके पर एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो,नमामि गंगे के शहर संयोजक उदयगिरि गोस्वामी,भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद,नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आभा सोनी,नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी,लखमीचंद,नरेंद्र,फरमान,सीमा,हरकिशन,शशि राज शर्मा,आरती
शर्मा,नौबहार,सना,पूजा,रवि,पूनम,नीतू,कमल कुमार गुप्ता,विकास चौधरी आदि मौजूद रहें।