कल हमारा हैं अभिनेत्री ऋतु जामवाल
वॉलीबुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट :-
हमारे सम्बाददाता गिरजा संकर अग्रवाल को नवोदित फिल्म अभिनेत्री ऋतु जामवाल ने बताया कि मुझे अभिनय का शौक बचपन से ही था। इसी उंमग को लेकर जम्मू से मुंबई आ गयी। मुंबई मे मैंने कई बेब्सिरिज किये हैं। इसके अलावा भी कई फिल्मों मे काम करने का मौका मिला। इसी दरमयान गुड बाय सर के डायरिक्टर वाल नावले जी से मुलाकात हुयी
और उन्होने हमारे अच्छे अभिनय की प्रसँशा की। तथा श्री वाल नावले सर ने अपनी फिल्म गुड बाय सर मे एक नक्सली महिला की भूमिका के लिए मुझे चुन लिया। तथा महिलाओ पर हो रहे शोषण, हत्याचार के खिलाफ अभिनेत्री ऋतु जामवाल एक सशक्त महिला की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया हमारी फिल्म जल्दी ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हमारी फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित नक्सली धटना पर मार्गदर्षित फिल्म होगी।