कल सभी विभाग उपलब्ध कराएं तिरंगा:डीएम
कल सभी विभाग उपलब्ध कराएं तिरंगा:डीएम
डीएम ने निर्देश दिए कि 31 जुलाई तक सभी विभाग झंडे विकास भवन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाए जाने की तैयारियों के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।डीएम ने बैठक में लक्ष्य के संबंध में विभाग बार समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि 31 जुलाई तक सभी विभाग झंडे विकास भवन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों भवनों विद्यालयों आदि पर खादी के ही तिरंगे लगाए जाएंगे सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर लाइटिंग व सजावट करा कर तिरंगा लहराए। इसके अलावा कोटे की दुकानों, पेट्रोल पंप एवं मिष्ठान आदि की दुकानों सहित बसों एवं अन्य वाहनों पर भी तिरंगा लहराया जाएगा। मुख्य मार्गो पर साफ सफाई कराकर चूना आदि डलवाया जाए। दुकानदार इस अवसर पर अपनी दुकानों पर गुब्बारों एवं विद्युत झालरों से सजावट करें।