Toilet no हजारों दर्शको के बीच बड़े ही शान से पोस्टर ओर ट्रैलर प्रदर्शित
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -Toilet no का
विश्वरत्न. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर मूलुंड में चल रहे 5 दिवसीय प्रोग्राम में बीजेपी के आमदार मा. मिहिर बलोच साहब, रिपब्लिकन के नेता मा.अनिल गांगुर्डे साहब,सौ. शिलाताई अनिल गांगुर्डे, ओर प्रोग्राम के आयोजक मुलुंड तालुका अध्यक्ष मा.विनोद जाधव
साहेब ओर हजारों दर्शको के बीच
बड़े ही शान से संतोष गाडे ईनके स्वराज्य प्रोडक्शन मैं बनी फिल्म Toilet no शॉर्ट फ़िल्म का पोस्टर ओर प्रोमो प्रदर्शित किया गया ।बता दे की इस फ़िल्म की राइटिंग ओर डायरेक्शन शिवाजी सारगे ने किया है।जब की बोहोत सारे नॅशनल अवार्ड उनके नाम पहले से है ।
ये भी देखें- Indal Singh

उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मेरी फिल्म का विषय सबसे अलग होता है । जब की Toilet no की भी स्टोरी बोहोत ही अलग़ है । फिल्म की कहानी सार्वजनिक टॉयलेट के इर्दगिर्द घूमती है। बताते है की अभी तक ऐसा विषय ऑडियंस के सामने पहली बार होगा।और इस फिल्म को वे पहले फ़िल्म फेस्टिवल में सबमिट करेंगे।ओर पूरी टीम आशा करती है। कि टॉयलेट नं फ़िल्म अवॉर्ड्स लेकर ही लौटेगी।
ये भी देखें- ? https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm
फिल्म के कलाकार है
कृपाल सतघर, रौशनी सिंह, श्रेय शर्मा , हेमंत तायड़े, संतोष संतोष थोरात, राहुल सुरवडे, नितिन परिहार है। फ़िल्म का आर्ट डायरेक्शन संतोष गाड़े ने संभाला है।फिल्म का प्रोमो दर्शकोको Bumchick Series यूट्यूब चैनल पर देखने मिलेगा।