कोटेदार ने राशन हड़पने के लिए मृत महिला को बना दिया परिवार का मुखिया,

कोटेदार ने राशन हड़पने के लिए मृत महिला को बना दिया परिवार का मुखिया,

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कोटेदार व सचिव के खिलाफ दर्ज की एफआईआर,विवेचना शुरू

बदायूं। अंबियापुर में एक कोटेदार ने राशन हड़पने के लिए मृतक महिला को परिवार का मुखिया बना दिया।इतना ही नहीं राशनकार्ड में दूसरी बिरादरी के लोगों को बतौर सदस्य दर्ज करा दिया। इनमें अपना नाम भी शामिल करा लिया। उपभोक्ता चंद्रपाल ने कोटेदार और ग्राम पंचायत सचिव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर निवासी चंद्रपाल का कहना है कि उनके गांव का राशन कोटा ओमवीर के पास है। चंद्रपाल का बेटा नीरेश अपना राशनकार्ड बनवाने के लिए नाधा जनसेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन करने गया था। वह लगातार दो दिन तक आवेदन की कोशिश करता रहा लेकिन आवेदन नहीं हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि उसका राशन कार्ड तो पहले से ही बना हुआ है।

कार्ड में उसकी बेटी दीपा का नाम परिवार के सदस्य के रूप में दर्ज है, लेकिन परिवार की मुखिया के तौर पर कलावती पत्नी मलखान का नाम है, जबकि जाटव बिरादरी की कलावती की मौत हो चुकी है। उनका बेटे और पौत्री की राशन कार्ड में जाति यादव दर्शाई गई है। कोटेदार ओमवीर भी यादव जाति का है। हैरानी की बात यह है कि कार्ड में कोटेदार का नाम भी परिवार के सदस्य के रूप में दर्ज है।
चंद्रपाल का कहना है कि कोटेदार और ग्राम पंचायत सचिव सुरेश चंद्र ने मिलकर फर्जी राशन कार्ड बनवाया है। कोटेदार इस राशनकार्ड पर लंबे समय से राशन हड़प रहा है। इस संबंध में चंद्रपाल ने न्यायालय में परिवाद दायर कर कार्रवाई की मांग की थी। थाना जरीफनगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सचिव और कोटेदार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Comment