Trending News

लंबित विवेचना में तेजी लाने के लिये कोतवाली प्रभारी ने ली वीट दरोगाओ की मीटिंग.

.

समर इडिया जिला संवाददाता कृष्णा जी बुलंदशहर

बुलंदशहर
जहांगीराबाद। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने लंबित विवेचना में तेजी लाने के लिए वीट दरोगाओ कि मीटिंग बुलाई , प्रभारी बोले लंबित विवेचना में लाएं तेजी। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी वीट दरोगओ की थाना परिसर में मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें सभी दरोगाओ से कहा गया है कि अपनी लंबित विवेचना में तेजी लाएं और अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से कर पूरा करें। कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि अपने क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस में सभाओं पर भी निगरानी रखें। इस मौके पर उपनिरीक्षक विनय कुमार कुमार, एसआई मामराज सिंह, सर्वेश कुमार, शारिक बैग संजीव यादव, जवाहर सिंह आदि वीट दरोगा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button