उत्तर प्रदेश

सेवाकाल में स्वच्छ छवि के साथ सेवा निर्वित होना सेवाकाल का शाश्वत नियम है:- उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र  

सेवाकाल में स्वच्छ छवि के साथ सेवा निर्वित होना सेवाकाल का शाश्वत नियम है:- उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र ने कहा सेवाकाल के अंतिम दिन सेवा निर्वित होना सेवा काल का शाश्वत नियम है। सेवाकाल के सभी कर्मचारियों को सेवाकाल के अंतिम दिन प्रत्येक कर्मचारी को गुजारना है वर्तमान में चल रही परिस्थितियों को देखते हुए बेदाग स्वच्छ छवि लेकर सेवा निर्मित होना बहुत बड़ी बात है। उक्त विचार श्री मिश्र ने सहसवान तहसील के पूर्ति कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक चिरौंजी लाल के सेवाकाल में 38 साल सेवा करने के उपरांत सेवा काल के अंतिम दिन सेवा निर्वित समारोह के दौरान तहसील सभागार में विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने सेवा निर्वित होने वाले वरिष्ठ लिपिक चिरौंजी लाल को स्मृति चिन्ह तथा फूल माला गले में डाल कर भावभीनी विदाई दी। तथा प्रवक्ताओं द्धारा उनके कार्यों की भूर-भूर की गई प्रशंसा को उन्होंने आगे बढ़ाते हुए कहा ऐसे स्वच्छ छवि वाले कर्मचारियों से साथियों को प्रेरणा लेने का आह्वान कियाl1659d404 50d0 4fed 930d 38c36d38c020विशिष्ट अतिथि तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने कहा की पूर्ति वरिष्ठ लिपिक चिरौंजी लाल के कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है उन्होंने सरकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय बद सीमा के अंतर्गत निस्तारण किया उनके सहसवान तहसील कार्यकाल के समय के दौरान उन्होंने उन्होंने जिस कार्य की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी प्राथमिकता के साथ हल किया उन्होंने कहा स्वच्छ छवि के साथ सेवा काल से सेवा निर्वित होना बहुत अच्छी बात है।a64e8f3a 1d96 42f6 802e 2f191398a897तहसीलदार ने सेवा निर्वित वरिष्ठ लिपिक चिरौंजी लाल को फूल मालाएं स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा गले मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि वह अपना शेष जीवन अपने परिवार के साथ सुख चैन से व्यतीत करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की सहायक जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा पूर्ति लिपिक चिरंजीलाल ने विभाग में 38 साल सेवा की और एक अच्छी स्वच्छ छवि लेकर सेवा निर्मित हो रहे हैं। यह बहुत कम कर्मचारियों को मिल पाता है लेकिन उन्होंने सेवाकाल के दौरान सरकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया बा जनता के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ कारण किया पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा पूर्ति लिपिक चिरंजीलाल की कमी उन्हें बहुत खलेगी।dee54e9e b170 4a1b 8ee9 2f71977de570उन्होंने कार्यालय के कार्यों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया एक अच्छा सामंजस्य बना कर कार्य ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने कहा चिरौंजीलाल जी के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और जो समय व्यतीत हुआ है वह अपनी यादें छोड़ गया है उन्होंने रूठे गले से कहा उनके साथ बिताए हुए पल हमेशा याद रहेंगे उन्होंने चिरौंजी लाल की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि वह अपने जीवन का सही समय परिवार के साथ सुख चैन से बिताएं तथा सेवाकाल के अनुभवों को कभी-कभी अपने साथियों के साथ शेयर करते रहे। उन्होंने सेवा निर्मित लिपिक चिरंजीलाल को स्मृति चिन्ह गले में फूल मालाएं तथा शाँल ओढ़ाकर विदाई दी।457c14ef d7d4 445f 9fcb 06e0734514d1वहीं कारोबारी ट्रांसपोर्ट स्वामी सुबोध कुमार उर्फ पप्पू ने भी वरिष्ठ लिपिक चिरौंजी लाल के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा उन्होंने सेवाकाल के दौरान जनता के दुख दर्द व उचितदर विक्रेताओं की परेशानियों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया श्री पप्पू ने वरिष्ठ लिपिक चिरंजीलाल को स्मृति चिन्ह तथा गले में फूल माला डालकर भावभीनी विदाई दी। वही 38 साल सेवा करने के बाद सेवा निर्वित हो रहे सेवा निर्वितत वरिष्ठ लिपिक चिरंजीलाल ने कहा कि उन्होंने सेवाकाल में शासनादेशों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ अधिकारियों के आशीर्वाद से निस्तारण करने का प्रयास किया कभी किसी को कोई बात कहने का मौका नहीं दिया उन्होंने अपने साथियों से भी एक अच्छी छवि लेकर अच्छे कार्य करने का सुझाव साथियों को दिया। तथा सेवाकाल के दौरान जाने अनजाने में हुई  को त्रुटियों को उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा कि वह क्षमा मांगते हैं वही सभागार में उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने फूल मालाएं डालकर वरिष्ठ पूर्ति लिपिक चिरौंजी लाल को भावभीनी विदाई दी। तत्पश्चात बैंड बाजों के साथ उन्हें साथी घर तक विदा कर आए।654c54ee f94d 4a78 893f f791183b96abइस मौके पर सहायक जिला पूर्ति अधिकारी आशाराम पाल,उपजिलाधिकारी स्टैनों अभिषेक,पेशगार आशू सक्सेना,नाजिर अमर सिंह, मौहब्बे अली,रंजीत कौशिक,विपिन सैनी,यासीन,सतेंद्र कुमार, अमोल,राहुल शर्मा, सहित अनेक उचितदर विक्रेता एंव सम्भ्रांत लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper