नाले में डूबकर तीन वर्षीय मासूम की मौत, घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम, नाले में उतराता मिला शव
नाले में डूबकर तीन वर्षीय मासूम की मौत, घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम, नाले में उतराता मिला शव
बदायूं। थाना कुंवरगांव क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम की नाले में डूबकर मौत हो गई। मासूम घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन लौटा नहीं। उसका शव नाले में उतराता मिला। जबकि बाद में पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। हालांकि फिलहाल परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए हामी नहीं भरी है।
मामला कस्बा कुंवरगांव के वार्ड 1 का है। यहां रहने वाले परमेश्वरी की मिठाई की दुकान है। बताया जाता है कि परमेश्वरी के पांच बेटियां हैं। तकरीबन 3 साल पहले पुत्र हुआ था। घरवालों के मुताबिक परमेश्वरी का बेटा राज तकरीबन 6 बजे घर से खेलते हुए बाहर निकला। काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। परमेश्वरी खरीदारी कर बदायूं से लौटा तो बेटे के लापता होने की जानकारी मिली। परमेश्वरी समेत परिचितों की टोली टॉर्च लेकर आसपास इलाके में उसकी तलाश में निकली। इसी बीच घर से तकरीबन 20 मीटर की दूरी पर मौजूद नाले में राज का शव उतराता मिला। लोगों ने मशक्कत कर शव को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।