आपराध
शान्ति भंग में किया तीन लोगों का चालान
समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता
ककोड पुलिस ने किया शान्ति भंग में तीन लोगों का किया चालान उ0नि0 शीलेश गौतम ने बताया प्रथम पक्ष 1.दीपक शर्मा पुत्र अनिल 39 वर्षीय निवासी ग्राम शेखपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर 2.राजकुमार पुत्र बाबूराम 42 वर्षीय निवासी अतरौली थाना अतरौली जिला अलीगढ हाल निवासी शेरपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर
3.रामकिशन पुत्र रामप्रसाद 47 वर्षीय निवासी सैदाफरीदपुर थाना खुर्जा देहात हाल निवासी शेरपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर को शराब के ठेका कस्बा ककोड़ से प्रार्टी द्वितीय राहुल से झगड़े किया ।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शान्ति भंग अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर मा0 न्यायालय सिकन्द्राबाद भेजा गया।