एक बार चार्जिंग में चलेगी 300KM, Activa की इस स्कूटी का जवाब नहीं
This scooty of Activa will run 300KM in one charge, no answer
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर में तमाम स्टार्टअप काम कर रहे हैं. इसी में से एक है सिंपल एनर्जी. यह बेंगलुरू बेस्ड स्टार्टअप है. इसने एक ऐसी स्कूटी बनाई है जो आने वाले समय में पूरे टू-व्हीलर मार्केट की तस्वीर बदल सकती है.
इतना ही नहीं ख़ास बात ये है कि एक बार सिंगल चार्ज में रेंज और कीमत के मामले में यह होंडा-हीरो जैसी कंपनियों के पेट्रोल स्कूटी को टक्कर देती नज़र आ रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी दिक्कत ‘सिंगल चार्ज में रेंज’ को इसने धुंआ में उड़ा दिया है. यह एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किमी से अधिक चलती है. इतनी दूरी तो पेट्रोल स्कूटी भी टैंक फुल करवाने पर नहीं चलती.
वहीँ दूसरी ओर कंपनी ने इस स्कूटी पर तीन साल की वारंटी दे रही है. इसमें तमाम लैटेस्ट फीचर्स भी हैं. जैसे रिमोट एक्सेस, सुरक्षा के लिए जियो फेंसिंग, ओटीए अपडेट, सेव एंड फॉरवार्ड रूट्स, राइड स्टैटिस्टिक्स और रिमोट लॉकिंग फीचर. इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस, 90/90-12 साइज के टायर, 4.5 किलोवाट का पावर, 115 किलो वजन और 12 इंच के पहिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सिंपल एनर्जी इसे इस साल मार्च तक बाजार में उतार देगी. इसकी बूकिंग शुरू हो गई है. इस स्कूटी का उत्पादन इसी माह यानी 19 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु के शूलागिरी में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक प्लांट लगाया है. यह प्लांट करीब दो लाख वर्ग फीट क्षेत्र में है. इसकी क्षमता साल में 10 लाख स्कूटी बनाने की है.
कब होने जा रही है शुरू
वहीँ दूसरी ओर सिंपल एनर्जी के CEO सुहास राजकुमार ने बताया है कि हम बेस्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक वेहिकल उतारने जा रहे हैं. इससे ग्रीन मोबिलिटी में और तेजी आएगी. हम जनवरी 2023 से इसका उत्पादन शुरू करने जा रहे हैं. तमिलनाडु के अलावा सिंपल एनर्जी की देश के अन्य हिस्सों में भी प्रोडक्शन यूनिट लगाने की योजना है. इस स्कूटी के रेगुलर वैरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये और अपडेटेड सिंपल वन की कीमत 1.45 लाख रहने की संभावना है.
क्या है खासियत
अगर इसकी क्वालिटी की बात करें तो सिंपल वन में 3.2kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक और 1.6kWh का रिमोवेबल मॉड्यूल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह स्कूटी 236 किमी और और अपडेटेड मॉडल में 3.2kWh की फिक्स्ड बैटरी और 1.6 kWh की रिमोवेबल मॉड्यूल के साथ 300 से अधिक किमी तक चलेगी. सिंपल एनर्जी ने 8.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर को भी अपडेट किया है. यह मोटर 8.5kW यानी 11.3 हॉर्स पावर का पावर पैदा करती है. पीक पर यह 72Nm का टॉर्क देती है. कंपनी की वेबसाइट simpleenergy.in के मुताबिक इस स्कूटी को केवल 1947 रुपये में बुक किया जा सकता है.