SPORTSTrending News

तीसरे टेस्ट मैच में इंडिया टीम से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर, जानिए किसको मिलेगा मौका

This player may be out of the Indian team in the third test match, know who will get a chance

जैसा की सभी जानते है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में 2 की बढ़त हासिल कर ली है तो वहीँ दूसरी ओर अब सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, पहले ये टेस्ट हिमाचल के धर्मशाला में होना था फिर इसे इंदौर शिफ्ट कर दिया गया।

इस मैच पर टिकी भारतीय टीम की निगाहे

आपको बताते चले कि भारतीय टीम की निगाहें तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने पर होंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के पहले टेस्ट मैच में केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित करने में विफल रहे, उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग जरूर शानदार की थी लेकिन बैटिंग में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

ये खिलाडी है शामदार फॉर्म में

वहीँ दूसरी ओर इस समर्य ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तूफानी 210 रनों की पारी खेली थी। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह पारी की शुरुआत में ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं। कई क्रिकेट पंडित ये मान चुके हैं कि अगर उन्हें लाल गेंद के क्रिकेट में मौका मिलता है, तो वह कमाल कर सकते हैं।

ज़रूरी है टीम इंडिया के जीतना

आपको बताते चले कि टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करना चाहेगी। भारतीय स्पिनर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इन स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए हैं। वहीं, टॉप ऑर्डर में केएल राहुल अभी तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को भी दम दिखाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper