ईशान किशन की जगह खेल सकता है ये खिलाडी, जानिए
this-player-can-play-in-place-of-ishaan-kishan-know
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज (1 फरवरी को) खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं.
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि पिछले कुछ समय से ईशान किशन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिल सकती है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. ईशान किशनने पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है.
हालाँकि दूसरी ओर वह टी20 क्रिकेट में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुके हैं. उनके ऊपर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह इसमें विफल साबित हुए हैं. ईशान किशन ने पहले टी20 मैच में 4 रन और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 9 रन ही बनाए थे.
आपको ये भी बताते चले कि न्यूजीलैंड के अलावा वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप साबित हुए. पिछली 5 टी20 पारियों में सिर्फ 90 की स्ट्राइक रेट से 63 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह युवा जितेश शर्मा को मौका दे सकते हैं, जितेश शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है.