Gedgets

Honda की ये बाइक देगी Apache को टक्कर, जानिए दमदार फीचर्स

This Honda bike will compete with Apache, know its powerful features

हर बाइक कंपनी अपने आप को आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि APACHE को टक्कर देने के लिए HONDA अपनी बेहतरीन लुक और दमदार फीचर्स के साथ लांच किया है जिसमे आपको बतादें कि किफायती दाम में पावरफुल बाइक्स पसंद करने वाले ग्राहक 150 से 160cc बाइक खरीदना पसंद करते हैं. जहां इस रेंज की कई बाइक्स बाजार में उपलब्ध हैं, उनमें से कुछ ही हर महीने अच्छी बिकती हैं. इस सेगमेंट में प्रमुख खिलाड़ी Pulsar 150, Yamaha FZ FI, TVS Apache 160 और Yamaha R15 हैं, लेकिन एक बाइक है जो इन सभी बाइक्स से आगे है.

खूब हो रही Honda Unicorn 160cc की बुकिंग

अगर हम इसकी बुकिंग की बात करें तो इस सेगमेंट में Honda Unicorn किंग साबित हुई है. 150-160 सीसी सेगमेंट में इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. होंडा यूनिकॉर्न भारत में 160 सीसी सेगमेंट की बादशाह है. Honda हर महीने यूनिकॉर्न की लगभग 28,000-30,000 यूनिट बेच रही है, जो इसे बाजार में सबसे लोकप्रिय 160cc बाइक बनाती है. इसकी तुलना में पल्सर 150 की औसत मासिक बिक्री केवल 12,000 यूनिट्स है, जबकि टीवीएस अपाचे 160 सीरीज की बाइक की बिक्री लगभग 25,000 यूनिट है.

मिल रही सस्ते दामों पर

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में होंडा यूनिकॉर्न को इतना लोकप्रिय क्या बनाता है? सबसे पहले, यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 160cc बाइक है, जो ग्राहकों को कीमत, पावर और परफॉर्मेंस का अच्छा संतुलन ऑफर करती है. इसके अलावा, बाइक का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश है और इसके लंबे फ्रेम के कारण यह सड़क पर मस्कुलर दिखती है. Honda Unicorn की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,05,718 रुपये है और यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है.

Honda Unicorn 160cc का कैसा है इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में बड़ा 163cc इंजन मिलता है. यह फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन 12.92PS और 14Nm का उत्पादन करता है. यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा की जाती है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक यूनिट दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button