उत्तर प्रदेश
सोलर प्लेट चोरी करके भाग रहे थे चोर, पुलिस ने चोरों का किया पीछा तो सोलर प्लेट छोड़कर भागे –
सोलर प्लेट चोरी करके भाग रहे थे चोर, पुलिस ने चोरों का किया पीछा तो सोलर प्लेट छोड़कर भागे –
सहसवान। सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र में तैनात पीआरबी 1322 यूपी -112 बीति रात जब गांव जोनेरा से इवेंट से वापस लोट रही थी तभी गांव जोनेरा के जंगल में कुछ लोग जाते दिखे पीआरवी पुलिस कांस्टेबल प्रवीन कुमार, नामित नागर,महेश सिंह ने जब उन लोगो की तरफ टार्च जलाकर देखा तो वे लोग 2 सोलर प्लेट छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए पीआरवी कर्मियों ने उन लोगो को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर वो लोग भागने में कामयाब हो गए कुछ दुरी पर अडानी का सोलर प्लांट कछला रोड स्थित है पीआरवी पुलिस कर्मियो ने घटना स्थल से दोनो सोलर प्लेट अपने कब्जे में लेकर थाना सहसवान में सुपुर्द कर दी।