देवभूमि (उत्तराखंड)

केदारनाथ – बद्रीनाथ यात्रा के दौरान लग सकती है इन चीजों पर पाबंदी

These things may be banned during Kedarnath, Badrinath Yatra

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर चारधाम यात्रा से जुडी सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि इस बार चारधाम की यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड सरकार नया नियम ला सकती है जिसमें यात्रा के दौरान कई चीजों पर पाबंदी लगाई जा सकती है. जानकारी के अनुसार केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाई जा सकती है.

कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड नियम

वहीँ दूसरी ओर बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा के दौरान मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इसके साथ ही इन दोनों जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड नियम भी लागू किया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार इन नियमों को लागू करने पर विचार कर रही है.

कमेटी ने अब अपने सुझाव सौंप दिए

आपको बताते चले कि बद्रीना​थ केदारनाथ मंदिर समिति ने तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, महाकाल और सोमनाथ मंदिर के प्रबंधन और व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए एक समिति बनाई थी.कमेटी ने अब अपने सुझाव सौंप दिए हैं. अब मंदिर समिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा के बाद नया नियम (एसओपी) जारी करेगी. मंदिर ​समिति इस बार मंदिर परिसर में एक तय सीमा के भीतर मोबाइल को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है.

पुजारियों के लिए ड्रेस कोड

पिछले यात्रा सीजन में केदारनाथ के गर्भ गृह में मोबाइल ले जाकर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया था जिसके बाद मंदिरों में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी थी. इस तरह की शिकायतें कई बार आ चुकी हैं. इसके साथ ही मंदिरों में कर्मचारियों और पुजारियों के लिए ड्रेस कोड या विशेष परिधान पर भी विचार करने का सुझाव दिया गया है. बाकी SOP के लिए एक बैठक कर फैसला लिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 2 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper