अगले कुछ दिनों में मिलेगी बारिश और बर्फ़बारी से राहत, रह सकता है कोहरा
There will be relief from rain and snowfall in the next few days, fog may remain
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर आ रही जहाँ उत्तराखंड में बारिश और बर्फ़बारी से रहत मिल सकती है जी हाँ आपको बतादें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। इससे तापमान में जबरदस्त गिरावट आई और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।
वहीँ दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के चलते फिलहाल बारिश, बर्फबारी और ठंड से राहत मिलेगी। राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, हरिद्वार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
कहा कहा हुई बारिश
आपको बताते चले कि मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक 57 मिलीमीटर बारिश उत्तरकाशी के मोरी में रिकॉर्ड की गई। कोटी में 48.5, पुरोला में 43.5, बड़कोट में 40.5, चकराता में 40.2, त्यूनी में 43.6, नागौन में 37, मसूरी में 29.4, देहरादून में 28, उत्तरकाशी में 26.6, चिन्यालीसौड़ में 25.5, हरिपुर में 22.8, धनोल्टी में 22, और चंबा में 21 मिलीमीटर बारिश हुई।
इतना ही नहीं इसके अलावा नैनीताल में 17.5, कौसानी में 13.5, थैलीसैंण बेतालघाट में 19.5, चौखुटिया में 21, कीर्ति नगर पौड़ी में 12 और काशीपुर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, भारी हिमपात के चलते जोशीमठ-औली मोटरमार्ग और चमोली-कुंड राजमार्ग बाधित है।