कई गांवों में आई बाढ़, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी ने ट्राली से पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं,
कई गांवों में आई बाढ़, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी ने ट्राली से पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं,
वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। मंडलायुक्त बरेली मण्डल बरेली की संयुक्ता समद्दार ने रविवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य के साथ तहसील दातागंज के बेला डांडी एवं हररामपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। रामगंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित गांव नवादा बदन, बेलाडांडी, सकतपुर खाम, हररामपुर, मौजमपुर, गढ़िया पेगमपुर, शेरपुर, कुंडारमजरा आदि गांवों में भ्रमण कर व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे यहां के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी टीम के साथ पुवायाँ, तिलहर, जैतपुर, दातागंज रोड का निरीक्षण। मालिकपुर त्रिलोकपुर गाँव का सम्पर्क मार्ग पानी से बह गया है। आयुक्त ने आने जाने के लिए पर्याप्त नाव लगाने के निर्देश दिए है। उन्होने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए कि 3 दिनों में पुलिया मरम्मत कराकर आवागमन शुरू कराएं। रामगंगा में बाढ़ से दातागंज तहसील क्षेत्र के कई गांव चपेट में आ चुके हैं। दो जगह सड़क कट जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है। जलभराव वाली जगह पर नाव की व्यवस्था कराई गई है। मंडलायुक्त ने दातागंज-बदायूं रोड, पुवायां-तिलहर-जैतीपुर मार्ग पर बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों से संपर्क बनाए रखें। खाने-पीने की किसी को दिक्कत न होने दें।उन्होंने सीएमओ प्रदीप वार्ष्णेय को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें बढ़ाकर जगह जगह शिविर लगाएं, भ्रमण कर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराते रहें, सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे। गांव में डेगू मलेरिया को प्रभावी न होने दिया जाए, इसलिए बाढ़ प्रभावित गांवों में एंटी लारवा का छिड़काव एवं फॉगिंग नियमित रूप से होता रहे। बाढ़ कम होने पर जिन किसानों की फसल बाढ़ में बर्बाद हुई हैं, उसका आंकलन कर मुआबज़ा दिलाया जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि रामगंगा की बाढ़ जो गांव प्रभावित हुए उनमें ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त नाव की व्यवस्था रहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दातागंज राम शिरोमणि, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड उमेश चन्द्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हर गांव पर एक नाव लगवाई
मंडलआयुक्त के मुताबिक 5 गांव में भीषण जलभराव है। यहां आवागमन के लिए नावों का सहारा लिया जा रहा है। यहां हर एक गांव में एक नाव की तैनाती कर दी गई है। जबकि त्रिलोकपुर गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की टीम लगाई गई है। ताकि किसी भी तरह वहां मार्ग दुरुस्त कर आवागमन सुचारू किया जाए।