बदायूं रोडवेज बस स्टैंड के पास सवारियां बैठाने को लेकर प्राइवेट और रोडवेज बस चालकों में हुई मारपीट
रोडवेज बस चालक ने पुलिस को दी तहरीर -
बदायूं रोडवेज बस स्टैंड के पास सवारियां बैठाने को लेकर प्राइवेट और रोडवेज बस चालकों में हुई मारपीट, रोडवेज बस चालक ने पुलिस को दी तहरीर –
बदायूं। रोडवेज बस स्टैंड के पास शनिवार दोपहर प्राइवेट और रोडवेज बस चालक में मारपीट हो गई। रोडवेज बस शाहजहांपुर के गढि़या रंगीन जा रही थी। इस दौरान प्राइवेट बस चालक ने सवारियों को अपनी बस में बैठा लिया। इसका विरोध करने पर उसने रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट की। रोडवेज बस चालक ने पुलिस को तहरीर दी है।
बदायूं डिपो की रोडवेज बस शनिवार दोपहर करीब 12 बजे शाहजहांपुर के गढि़या रंगीन जा रही थी। चालक अनूप कुमार बस लेकर स्टैंड से निकले थे। वह सवारियों को बैठाते हुए आगे बढ़ रहे थे। उसी समय एक प्राइवेट बस दातागंज जा रही थी। रोडवेज बस स्टैंड के कुछ आगे निकलकर दोनों बसों के चालकों में सवारियां बैठाने को लेकर गालीगलौज होने लगा। दोनों ही चालक एक-दूसरे पर अपनी सवारियां बैठाने का आरोप लगा रहे थे।
मामला इतना बढ़ गया कि प्राइवेट बस चालक ने कई साथियों को बुला लिया और अनूप कुमार से भिड़ गए। उनके साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई। जाम भी लग गया। अनूप ने निगम के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। इस पर कई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर रोडवेज चौकी पुलिस भी आ गई। पुलिस ने तुरंत बसें हटवाकर जाम खुलवाया। फिर दोनों चालक अपने-अपने स्टैंड पर चले गए।
इसके बाद परिवहन निगम के कई कर्मचारी एकत्र होकर सिविल लाइंस थाने पहुंचे। उन्होंने प्राइवेट बस चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी। अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों पक्षों में फैसले की बात चल रही है।