बैंक के अंदर शाखा प्रबंधक व महिला के बीच हुई जमकर मारपीट,
बैंक के अंदर शाखा प्रबंधक व महिला के बीच हुई जमकर मारपीट,
आये दिन बैंक में पत्नी और प्रबंधक के बीच मारपीट होती रहती है। ऐसे में प्रबंधक ग्राहकों से मूड ऑफ होने की बात कहकर ग्राहकों का काम भी नहीं करते हैं।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। जिले की एक ग्रामीण बैंक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रबंधक और एक महिला के बीच मारपीट हो रही है। ब्रांच में किसी काम से पहुंचे एक ग्राहक ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो सितंबर माह का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में ब्रांच के अंदर पहले एक महिला प्रबंधक को चप्पलों से पीटती है, इसके बाद प्रबंधक बैंक में रखा हुआ डंडा अपने हाथ में उठा लेते हैं और कई बार डंडे से महिला की पीठ पर बार करते हैं। इसी बीच बैंक कर्मचारी उठकर खड़े हो जाते हैं और आपस में बीच-बचाव करा देते हैं। इस घटना का पूरा वीडियो बनाकर एक ग्राहक ने वायरल किया है। ग्राहक द्वारा संबंधित बैंक के आरएम को शिकायत भी की गयी है। शिकायती पत्र में बताया है कि प्रबंधक का विवाद दो पत्नियों के बीच का है। आये दिन बैंक में पत्नी और प्रबंधक के बीच मारपीट होती रहती है। ऐसे में प्रबंधक ग्राहकों से मूड ऑफ होने की बात कहकर ग्राहकों का काम भी नहीं करते हैं।