सतेड़ा एतमाली घाट पर बैठे युवाओं को गंगा में अचानक दिखाई दिया मगरमच, मचा हड़कंप
सतेड़ा एतमाली घाट पर बैठे युवाओं को गंगा में अचानक दिखाई दिया मगरमच, मचा हड़कंप
हसनपुर।तहसील
बता दे की तहसील क्षेत्र के गांव सतेड़ा एमताली के युवक गंगा घाट पर टहलने गए थे। जहां युवक कुछ देर के लिए घाट पर बैठ गए। इस दौरान उन्हें गंगा में मगरमच्छ तैरता दिखाई दिया। कुछ देर बाद मगरमच्छ गंगा के टापू पर आ गया। काफी देर तक वह टापू पर ही रहा। युवाओं ने शोर मचाया तो मगरमच्छ गंगा के गहरे पानी में चला गया। जिसका एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उधर, गंगा में मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
यहां गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सचेत किया जा रहा है। गौरतलब है कि रोजाना घाट पर दर्जनों की संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। वहीं इससे पूर्व भी कई बार मगरमच्छ गंगा में दिखाई दे चुका है। ऐसे में ग्रामीण अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। उधर, वन अधिकारियों का कहना है कि इस बावत ग्रामीणों के स्तर से कोई सूचना नहीं दी गई है।