उत्तर प्रदेश
जहरखुरानी का शिकार हुआ एटा का युवक, बेहोशी की हालत मे युवक को झाड़ियों मे फेंक गया रोडवेज चालक, पुलिस ने कराया अस्पताल मे भर्ती
जहरखुरानी का शिकार हुआ एटा का युवक, बेहोशी की हालत मे युवक को झाड़ियों मे फेंक गया रोडवेज चालक, पुलिस ने कराया अस्पताल मे भर्ती
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
उझानी। बरेली मथुरा हाइवे पर भगवान ढाबा के समीप जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक पड़ा मिला। माना जा रहा है रोडवेज बस चालक इसे उतारकर झाड़ियों में डाल गया। सुबह के समय पुलिस को इसकी जनकारी हुयी तो उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल भेजा। बैग से मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त एटा जिले के बराय पिलुआ बंटी पुत्र शेर सिंह के रूप में हुयी। पुलिस ने एटा पुलिस को इस बारे में जानकारी देकर परिजनों को सूचना देने को कहा है। युवक शुक्रवार सुबह उझानी बाईपास पर भगवान ढाबा के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला था। देर रात या तड़के किसी रोडवेज बस चालक उसे यहां उताकर सड़क किनारे झाड़ियों में लिटा गया था।