दातागंज में सांड़ के हमले में घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम-
दातागंज में सांड़ के हमले में घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम-
बदायूं। सांड़ के हमले में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इधर, त्योहार से पहले युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गढ़ा गांव में रहने वाले रविंद्र पाल (32) खेती किसानी में परिवार का सहयोग करता था। परिजनों ने बताया कि 14 फरवरी को खेत पर कहीं से जंगली सांड़ आया और रविंद्र पर हमला कर दिया। इस दौरान सामने कई बार सींग से ऊपर उठाकर जमीन पर पटक दिया।
निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज:- यह देख आसपास मौजूद गांव वाले मौके पर पहुंचे और बमुश्किल सांड़ को भगाकर रविंद्र को अस्पताल लाया गया। यहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे बरेली के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां युवक का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। इस आधार पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।