मनोरंजन

Filmy talkies-एक मां की मार्मिक कहानी आरोही का वर्ल्ड प्रीमियर 26 दिसंबर को

एक मां की मार्मिक कहानी आरोही का वर्ल्ड प्रीमियर 26 दिसंबर को

एक मां की मार्मिक कहानी आरोही का वर्ल्ड प्रीमियर 26 दिसंबर को

 

फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

 

वी एस नेशन यूट्यूब चैनल गर्व के साथ प्रस्तुत कर रहा है ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले बनी एक दिल को छू लेने वाली फिल्म। जोकि मां बेटी के जज्बातों और संवेदनाओं की एक अनकही कहानी है। जिसका नाम है आरोही। इस फिल्म लेखक निर्माता निर्देशक देवेंद्र खन्ना है। जो अपनी दूसरी पारी शुरू कर रहे है। जोकि 35 वर्षों से किसी ना किसी रूप में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी बेटी की है

IMG 20221216 WA0009

जो अपनी मां को अब नही रही उनके हिस्से की खुशियां दूसरी माओ को देना चाहती है, और इसके लिए वो एक वृद्धाश्रम में जाती है, जहां उसकी बात सुन सब हैरान रह जाते है। जहां उसे मां को गोद लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है।यहां हम आपको बता दें कि ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले लेखक निर्माता-निर्देशक देवेंद्र खन्ना 20 वर्ष पहले भी फिल्में व म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं आज 20 वर्षो बाद इस शॉर्ट फिल्म आरोही के जरिए देवेन्द्र खन्ना बतौर लेखक निर्देशक अपनी दूसरी पारी शुरू कर रहे हैं।

IMG 20221216 WA0014

आरोही के बारे में बात करते हुए देवेंद्र खन्ना ने बताया कि इस फिल्म का विषय कई वर्षो से मेरे जेहन में था, मैं ये शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता था, लेकिन मेरे पास फंड नही था, तभी मेरे पुराने मित्र अतुल गुप्ता को मैंने कहा कि मैं ये फिल्म बनाना चाहता हूं तभी उसने कहा ये विषय अवॉर्ड विनिंग है। तुम ये फिल्म बनाओ, इस पर मैंने कहा मेरे पास चवनी नही है, मैं कैसे बनाऊंगा? इस पर वो बोला मुझे पता है तुम बना लोगे। बस तभी मैंने इरादा बनाया और कुछ शुभचिंत दोस्तों से अपील की, कि मैं ये सोशल फिल्म बनाना चाहता हूं जिसके लिए आप मुझे जो भी सहयोग देना चाहे वो दे सकते है। पहले ही दिन मुझे एक मित्र ने 5000, दूसरे ने 3500 मुझे भेज दिए। बस यही से शुरू हुआ आरोही का सफर।

IMG 20221216 WA0011

*कहानी क्या है?*

जिस किसी के सपने के पीछे उसकी मां का संघर्ष और जुनून होता है उसके सपने को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही एक सपना था गरीब परिवार में जन्मी आरोही का, जिसे सूरो का ज्ञान था और वह जब अपने दोस्तों के बीच गाती थी तो सब वाह वाह कह उठते थे। लेकिन वह जिस घर में रहती थी जिस माहौल में रहती थी उसे देखकर वह अपने सपने को सच करने का सपना भी नहीं देख सकती थी लेकिन उसकी मां के कड़े संघर्ष ने आरोही को आखिरकार कामयाब गायिका बना दिया। मगर बेटी की कामयाबी का सुख भोगने से पहले ही वह जिंदगी की जंग हार जाती है, तभी अंतिम सांस लेते हुए बेटी को बिलखते हुए देख वह बेटी को बताती है एक इच्छा। क्या थी वो इच्छा? क्या आरोही उसे पूरा कर पाती है ? इसके बाद की कहानी जानने के लिए आपको आरोही देखनी होगी।कब रिलीज हो रही है। ये फिल्म 26 दिसंबर को taal music & films youtube channel पर रिलीज हो रही है।

इस फिल्म में कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता वीरेंद्र मिश्रा के अलावा सभी नए कलाकारों ने काम किया है। आरोही के शीर्षक किरदार को निभाया है राधिका धुरी ने। बाकी सह कलाकारों में भारती पवार, रीता इस्सर, शिल्पा पेरुलेकर, शोभा बंसल, सविता मायकर, नमिता चौधरी, अमरदासन नायर प्रमुख है। यहां ये भी बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग वसई विरार में ही हुई और इसके सभी कलाकार भी वसई विरार के ही है। इनके अलावा स्पेशल अपिरियंस में एडवोकेट राज कुमार तिवारी व सी ए डॉ महेश गौर भी दिखाई देंगे।आगे की क्या योजनाएं है।

IMG 20221216 WA0010

देवेंद्र खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी आरोही के बाद अगले महीने एक और शॉर्ट फिल्म तलाक क्यूं, भी रिलीज होगी। उसके बाद शॉर्ट फिल्म पीड़ा के पांच दिन, बेटी जैसा कोई नहीं, पर काम चल रहा है। बाकी एक सोशल शो डी डी के लिए और एक रियल्टी शो के साथ एक फिल्म पर भी काम चल रहा है, जिसकी शूटिंग राजस्थान में होगी। इसके साथ ही कुछ म्यूजिक वीडियो की भी तैयारी चल रही है, जिनकी शुटिंग जनवरी में विरार के पाटिल फॉर्म हाउस में होगी। जिसके लिए कलाकारों का चयन जारी है।

IMG 20221216 WA0008

फिल्म को रिलीज करने के लिए अपना ही चैनल शुरू करने की क्या वजह रही।इस पर देवेंद्र खन्ना ने बताया कि हम भी ये फिल्म किसी OTT प्लेटफार्म पर देना चाहते थे लेकिन कहीं से भी कोई रिकवरी नही दिख रही थी उल्टा वहां बैठे दलाल कमीशन भी मांग रहे थे। इसके अलावा सभी को बोल्ड एक्शन विषय ही चाहिए, सोशल विषय नही चलते ये उनका मानना है।ऐसे में मुझे नया चैनल शुरू करना पड़ा। लेकिन हमारे चैनल पर हम सभी निर्माताओं की फिल्में चलायेंगे, और उनको व्यू के मुताबिक पैसा भी देंगे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 6 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper