Bulandshahar news:धरा उजाड़ने पर लगे हैं, लकडी माॅफिया, विभागीय मिलीभगत से हो रहा हरे वृक्षों का अवैध कटान

धरा उजाड़ने पर लगे हैं, लकडी माॅफिया,
विभागीय मिलीभगत से हो रहा हरे वृक्षों का अवैध कटान
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर स्याना तहसील क्षेत्र के फलपटी के नाम से मसूर ,धरा को उजाडने में लगे हैं लकड़ी माफिया ।
जनपद बुलंदशहर के ब्लॉक स्याना व ऊंचागाव क्षेत्र में बडे स्तर पर दिन-रात हरे वृक्षों का कटान अनवरत जारी है। क्षेत्र से हरे आमों के पेड़, बेलपत्थर, शीशम, सागौन, तुन, नीम, पीपल, गूलर आदि प्रतिबंधित प्रजातियां सहित आम के फलदार बाग गायब हो रहे है। जहां सरकार धरा को हरा भरा बनाने को हर संभव प्रयासरत है,
वहीं सरकारी नुमाइंदे पलीता लगाने से गुरेज नही कर रहे।विभागीय मिलीभगत की शिकायत पर डीएफओ ने संज्ञान लेते हुए जांचोंपरांत कार्यवाही की बात कही है।
स्याना ब्लाॅक के गांव किसौला जलालपुर रवानी कटीरी और किरयावली में दो चार दिन पूर्व आम शीशम प्रजाति के करीब दर्जनभर वृक्ष लकडी माफिया काटकर ले गये। गुलावठी रेंजर ने मीडिया कर्मी को पल्ला झाड़ते हुए बताया भगवानपुर गंगा जल लेने आया हूँ बाद में बात करता हूं वनकर्मियों के समय पर न पहुंचने व लकडी माॅफियों के भाग जाने के उपरांत मिलीभगत की बू अधिकारियों के कानों तक पहुंच गई। जिस पर उच्चाधिकारी संज्ञान लेने की बात कह रहे है। दूसरी तरफ ऊंचागाव ब्लाॅक के गंगातटीय गांव फरीदा बांगर व अन्य गांवों में दिन-रात चोरी छिपे छोटे बडे वृक्षों का कटान जोरों पर है।
लकडी ठेकेदार देर-सवेर जंगलों के रास्ते लकडी को चंदियाना की टालों पर बेच बाहर की मंडियों तक भेज देते है। माली मडैया में दो दर्जन आम व शीशम व जामुन के वृक्ष काट लिये गये। ठेकेदार ने चौबीस आम के पेड़ नहीं केवल सात आम के पेड़ ही काटे थे गांव में सागौन रातों रात हो गये गायब । सबंधित वनकर्मी सूचना लीक करने पर मिलीभगत की बू उजागर हो गई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांचोंपरांत कार्यवाई की जायेगी। सबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांग सख्त निगरानी को कहा गया था।