बैंक आए युवक के बैग से महिला ने निकाले दस हजार रूपये, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फूटेज

बैंक आए युवक के बैग से महिला ने निकाले दस हजार रूपये, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फूटेज
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। शहर की इंडियन बैंक में बुधवार को एक महिला ने बैग से दस हजार रुपये चोरी कर लिए। यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा गौंटिया निवासी निहालुद्दीन बुधवार दोपहर छ: सड़का स्थित इंडियन बैंक में रुपये निकालने गए थे। निहालुद्दीन के मुताबिक उन्होंने बैंक से दस हजार रुपये निकाले थे और अपने बैग में रख लिए। उनके पीछे एक महिला खड़ी थी। उस महिला ने बैग से दस हजार रुपये चोरी कर लिए। उस वक्त उन्हें रुपये चोरी होने की जानकारी नहीं हुई। वह सीधे अपने घर पहुंचे। जब उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें रुपये नहीं थे। वह फिर से बैंक लौटकर आए और उन्होंने बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत की। तब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें एक महिला उनके बैग से रुपये निकालते हुए दिखाई दी। निहालुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।