घर मे टूटे पडे तार की चपेट मे आकर महिला की हुई तडपकर मौंत, परिजनों मे मचा कोहराम
घर मे टूटे पडे तार की चपेट मे आकर महिला की हुई तडपकर मौंत, परिजनों मे मचा कोहराम
जयकिशन सैनी
सहसवान। जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भोयस में मंगलवार सुबह करंट लगने से 35 वर्षीय कांति देवी की मौत हो गई। परिवार वालों के मुताबिक उनके घर में रात किसी वक्त बिजली का तार टूट गया था। कांति देवी उसी की चपेट में आ गईं और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। हादसा आज सुबह करीब आठ बजे हुआ। परिजनों के मुताबिक कांति देवी पत्नी धनीराम घर में काम कर रहीं थी। इसी दौरान रात में किसी समय टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गईं। करंट लगने से वह गिरकर तड़पने लगीं। परिजनों ने किसी तरह तार हटाया, तब तक वह बेहोश हो गईं। परिवार वाले उन्हें तुरंत एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोपहर के उनके शव का पोस्टमार्टम करा दिया। कांति देवी के दो बेटे और एक बेटी हैं।