उत्तर प्रदेश

प्रसव के दौरान महिला की मौंत, मयके पक्ष के लोगो ने ससुरालियों पर लगाया विवाहिता का सही से इलाज न कराने का आरोप, पुलिस कर रही पीएम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस कर रही पीएम रिपोर्ट का इंतजार

प्रसव के दौरान महिला की मौंत, मयके पक्ष के लोगो ने ससुरालियों पर लगाया विवाहिता का सही से इलाज न कराने का आरोप, पुलिस कर रही पीएम रिपोर्ट का इंतजार

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। विवाहिता की प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। जहां एक तरफ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने अस्पताल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, तो वहीं मायका पक्ष ने ससुरालियों पर इलाज कराने में कोताही की तोहमत लगाई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर के रहने वाले भूरे सिंह की शादी शीला (20) निवासी गांव भोलापुर थाना भमोरा बरेली के साथ 17 जून 2021 को हुई थी। मायका पक्ष के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालियों ने शीला को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुरालीजन कभी कैश मांगते तो कभी सामान। या फिर कभी कभी भूरे सिंह को बिजनेस कराने के नाम पर रकम मांगते थे। शुरुआत में तो मायके वाले भी अपने बस भर जो कर सकते थे, वह किया, लेकिन डिमांड लगातार बढ़ी तो मायका पक्ष के लोगों ने भी घुटने टेक दिए।

मायके वालों ने बताया कि शीला को प्रताड़ित किए जाने का मामला जब सगे संबंधियों तक पहुंचा तो दोनों पक्षों को बैठाकर कई बार पंचायत कराई गई। हर पंचायत के बाद कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चलता, लेकिन बाद में हालात जस के तस बन जाते थे। इसी बीच शीला गर्भवती हुई और बुधवार को उसने निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। जबकि कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। आरोप है कि ससुरालीजन शुरुआत से ही उसका ठीक से इलाज कराते और खानपान अच्छा रखते तो उनकी बेअी की आज जान न जाती।

एसएचओ बिनावर अजब सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि महिला की मौत कैसे हुई यह देखना जरूरी है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper