टेक्नॉलजी

Google Pixel के चाहने वालो का इंतज़ार हुआ समाप्त, मिलेगा 5G सपोर्ट

The wait for Google Pixel fans is over, it will get 5G support

हाल ही में मोबाइल से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि भारत में 5G सर्विस पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च की गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे करके स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने डिवाइस में 5G अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। एंड्रॉइड से लेकर आईफोन तक, सभी स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट पहुंच गया है। हालांकि, इस रेस में Google कंपनी काफी पीछे रह गई है।

 

स्मार्टफोन

आपको बताते चले कि अब फाइनली गूगल पिक्सल यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने भारत में अपने पिक्सल फोन में 5जी अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है Google कंपनी ने अपने लेटेस्ट डिवाइस के लिए मार्च सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया है। यह अपडेट डिवाइस के लिए बैटरी, चार्जिंग, कैमरा व यूआई इम्प्रूवमेंट्स के साथ-साथ एक मच-अवेटेड फीचर लेकर आया है। यह फीचर है पिक्सल फोन में 5G सपोर्ट।

किस तरह करेंगे एक्टिव?

आपको बतादें कि अपने लेटेस्ट गूगल पिक्सल फोन में 5जी सर्विस के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में लेटेस्ट मार्च अपडेट को इंस्टॉल करना पड़ेगा। इस अपडेट का साइज 457MB है। इसके अलावा, Airtel व Jio कंपनियों ने अपनी 5जी सर्विस भारत के कई शहरों में रोलआउट की है, ऐसे में जरूरी है कि आप इन दोनों में किसी एक कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हों।

5जी को सपोर्ट करने वाली SIM को चुनना होगा

वहीँ दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद आपको Network and Internet ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आपको 5जी को सपोर्ट करने वाली SIM को चुनना होगा। इसके बाद आपको तीन ऑप्शन 5G, LTE और 3G दिखाई देने लगेंगे। आपको 5जी ऑप्शन को चुनना है। पहले माना जा रहा था कि गूगल कंपनी Samsung और Apple के साथ मिलकर 5G अपडेट पिछले साल दिसंबर में ही रोलआउट करने वाली थी।

5G LAUNCH

भारत में 1 अक्टूबर 2022 को 5G सर्विस लॉन्च कर दी गई है। 5जी की लॉन्चिंग 1 अक्टूबर को Indian Mobile Congress (IMC 2022) के दौरान पीएम मोदी ने की थी। 5जी लॉन्च के बाद Airtel और Jio ने देश के कई शहरों में इस सेवा को शुरू कर दिया है। BSNL और Vi कंपनियों ने फिलहाल 5जी रोलआउट शुरू नहीं किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 7 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper