उत्तर प्रदेश
नित्यानन्दपुर नगली के ग्रामीणों ने गन्दगी को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन।
:गांव नित्यानन्दपुर नगली के ग्रामीणों ने गन्दगी को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । खंड विकास क्षेत्र के एक गांव में गन्दगी को लेकर ग्रामीणों ने ब्लांक कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर गांव में सफाई कराने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को खंड विकास ऊंचागांव क्षेत्र के गांव नित्यानन्दपुर नगली के ग्रामीणों ने गांव फैली गन्दगी को लेकर सफाई कर्मचारी व ब्लांक अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि अनेको वार शिकायत करने के वाबजूद गांव में सफाई नही की जा रही है। जिससे गांव के गन्दे पानी का नालियां चौक होकर रास्तो में गंदा पानी भर रहा है। उस गन्दे पानी में मच्छर पैदा हो रहे है जिससे गांव में सक्रमण की चपेट पूरी तरह आ चुका है।