भूबरा के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन,
भूबरा के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन,
भूबरा के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन, मानक के मुताबिक राशन वितरण कराने की मांग
हसनपुर।
गंगेश्वरी के एक गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का राशन डीलर प्रति यूनिट पर एक किलो कम राशन दे रहा है। विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।
बता दें कि गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव भूबरा के ग्रामीण गुरुवार को गांव के राशन डीलर के यहां एकत्र हुए। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव का राशन डीलर राशन वितरण में घटतौली कर रहा है। प्रति यूनिट 5 किलो की जगह 4 किलो गेहूं का वितरण किया जा रहा है।
महिला रामप्यारी ने बताया कि राशन डीलर ने केवल चावल का वितरण किया है। वह भी प्रति यूनिट पर एक किलोग्राम कम दिया जा रहा है।
महिला नसीरन ने बताया कि उन्हें आज तक राशन का वितरण नहीं किया गया है। जिससे वह काफी परेशान हैं।
ग्रामीण राजीव ने बताया कि काफी समय से राशन डीलर ने हमें राशन नहीं दिया है। परिवार में तीन नाम राशन कार्ड में थे,जिन्हें राशन डीलर में कटवा दिया।
ग्रामीण लोकमन बताया कि तीन माह से राशन की भारी समस्या बनी हुई है। राशन डीलर प्रति यूनिट पर एक किलोग्राम की घटतौली कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मानक के अनुसार राशन वितरण कराने तथा घटतौली पर लगाम लगाने की मांग की है। मांग करने वालों में नसीरन, रामप्यारी, नथिया, राजीव सिंह, छत्रपाल सिंह, लोकमन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।