आपराधउत्तर प्रदेश

डेंगू की गलत रिपोर्ट देने के आरोप मे प्राईवेट लैब संचालक के विरूद्ध पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर, कार्यवाई की मांग

पहली रिपोर्ट में 80 हजार प्लेटलेट्स बतायी गयी। दूसरे दिन 60 हजार और तीसरे दिन 30 हजार बतायी। जिसके बाद डॉक्टर ने अन्य दूसरी लैब पर जांच करायी, जहां 80 हजार प्लेटलेट्स बतायी गयी।

डेंगू की गलत रिपोर्ट देने के आरोप मे प्राईवेट लैब संचालक के विरूद्ध पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर, कार्यवाई की मांग  

पहली रिपोर्ट में 80 हजार प्लेटलेट्स बतायी गयी। दूसरे दिन 60 हजार और तीसरे दिन 30 हजार बतायी। जिसके बाद डॉक्टर ने अन्य दूसरी लैब पर जांच करायी, जहां 80 हजार प्लेटलेट्स बतायी गयी।

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। प्राईवेट पैथोलॉजी में डेंगू की गलत रिपोर्ट देने के बाद हुए हंगामे के बीच पीड़ित परिवार ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी शिवम सिंह पुत्र जगपाल सिंह को तेज बुखार आया तो परिजन उसको निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया। बुखार आने के बाद उसकी डेंगू की जांच शहर की एक प्राइवेट लैब पर करायी जिसमें पहली रिपोर्ट में 80 हजार प्लेटलेट्स बतायी गयी। दूसरे दिन 60 हजार और तीसरे दिन 30 हजार बतायी। जिसके बाद डॉक्टर ने दूसरी लैब पर जांच करायी, जहां 80 हजार प्लेटलेट्स बतायी गयी। इसकी शिकायत करने परिजन लैब पर पहुंचे तो लैब संचालक गलती मानने की बजाय परिजनों पर ही नाराज होने लगे। इस बात पर परिजनों का पारा चढ़ और हंगामा करने लगे। शोर सुनकर तमाम लोग जाम हो गये। सूचना पहुंची चाकी पुलिस ने मामले की जानकारी की और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। बुधवार को पीड़ित की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper