पीड़ित व्यापारी ने पान मसाला कंपनी के मार्केटिंग हेड सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की दर्ज कराई रिपोर्ट,
पीड़ित व्यापारी ने पान मसाला कंपनी के मार्केटिंग हेड सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की दर्ज कराई रिपोर्ट,
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी ट्रेडर्स के मालिक ने एक पान मसाला कंपनी के मार्केटिंग हेड समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि रुपये भेजने के बावजूद उन्हें खराब माल सप्लाई कर दिया गया। कई बार शिकायत के बावजूद उनका रुपया नहीं लौटाया गया। कोतवाली क्षेत्र के कारमेकलगंज इलाके में योगेश कुमार साहू की महालक्ष्मी ट्रेडर्स नाम से फर्म है। वह थोक के व्यापारी हैं और राज पान मसाला के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। इस पान मसाला कंपनी में तिलकराज शुक्ला मार्केटिंग हेड हैं और राजा रस्तोगी व बिंटू चौहान उनके सहयोगी हैं। अगस्त 2021 में कंपनी से खराब माल भेज दिया गया था। कई सब डीलरों से इसकी शिकायत आई थी। उनमें कुछ डीलरों का खराब माल वापस करके रुपये दे दिए गए तो कुछ डीलरों को खराब माल के स्थान पर नया माल दे दिया गया। दो डीलरों के यहां काफी खराब माल इकट्ठा हो गया। इसमें उनका 11 लाख 28 हजार रुपये फंस गया। बाद में उन्हें माल भेजा गया।
जब स्टेटस चेक किया गया तो चार लाख रुपये कंपनी पर बकाया निकल रहे थे। कई बार कहने पर कंपनी के मार्केटिंग हेड और उनके सहयोगियों ने सब डीलरों से खराब माल उठा लिया लेकिन उस माल का रुपये नहीं दिया गया। बाद में तीनों लोगों ने फर्जी बिल बनाकर उनपर बकाया निकाल दिया जबकि उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं दिया था। योगेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।