मेडिकल के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने
मेडिकल के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने
मेडिकल के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
हसनपुर नगर में मेडिकल के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सीएचसी में हंगामा किया। चिकित्सा अधीक्षक ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर में दो सगे भाइयों में मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे गांव में हंगामा खड़ा हो गया। परिजन घायल को आनन-फानन में कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया। आरोप है कि अस्पताल में मेडिकल के नाम पर चिकित्सक ने अच्छा मेडिकल बनाने के नाम पर दो हजार रुपए की मांग की।
हालांकि पीड़ित ने एक हजार रुपए दे दिए उसके बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद परिजन घायल को लेकर सीएची पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सक पर एक हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। जिससे अस्पताल में तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित भरू मौके पर पहुंचे और घायलों के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि रुपए लेने का मामला संज्ञान में आया है जानकारी की जा रही है।