उत्तर प्रदेश

विधुत पोल से उतरे करंट की चपेट मे आया तांगा, घोडे की मौके पर ही दर्दनांक मौंत, घोडे को बचाने के प्रयास मे तांगा चालक भी झुलसा,

विधुत पोल से उतरे करंट की चपेट मे आया तांगा, घोडे की मौके पर ही दर्दनांक मौंत, घोडे को बचाने के प्रयास मे तांगा चालक भी झुलसा,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। मंडी समिति के आसपास का जलभराव अब जानलेवा साबित होने लगा है। जलभराव में शुक्रवार सुबह अचानक करंट उतर आया और वहां से गुजर रहा एक तांगा इसकी चपेट में आ गया। करंट से घोड़े की मौत हो गई, जबकि तांगा चालक बुरी तरह झुलस गया है। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस मामला सुलझाने में जुटी हुई है। तांगा चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसा सुबह 9 बजे मंडी समिति के पास हुआ। यहां मामूली बारिश में भी जलभराव हो जाता है। पिछले दिनों लगातार तीन दिन हुई बारिश के चलते यहां पानी भर गया था। हालांकि दो दिन मौसम सामान्य रहने के कारण काफी हद तक जलभराव से मुक्ति मिल गई थी और शुक्रवार सुबह यहां आवागमन शुरू हो गया।

मोहल्ला ब्रह्मपुर निवासी मोतीलाल (38) अपने तांगे में सवारियां लेकर मंडी समिति की ओर जा रहा था। अचानक वहां लगे पोल का करंट पानी में उतर आया। सवारियों के मुताबिक अचानक घोड़ा विदका और तो ये लोग उतरकर काफी दूर भाग निकले। हालांकि इस बीच लोगों को झटके महसूस हुए। जबकि घोड़े को बचाने के प्रयास में तांगा चालक गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं घोड़े की भी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर संबंधित बिजलीघर से सप्लाई बंद की गई और वहां भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद पहुंचे परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार वालों को समझाना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पावर कॉरपोरेशन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper