जानलेवा विधुत लाइन को उतरवाए जाने के लिए मोहल्लेवासी तीन दशक से जो काम नहीं कर पाए वह काम चोरों ने चंद घंटों में कर दिया।
जानलेवा विधुत लाइन को उतरवाए जाने के लिए मोहल्लेवासी तीन दशक से जो काम नहीं कर पाए वह काम चोरों ने चंद घंटों में कर दिया।
चोरों ने विधुत लाइन के तार उतारकर रात में ही पहुंचा दिए विधुत संस्थान।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। बदायूं-मेरठ राज्य मार्ग पर विधुत उप संस्थान से पूर्व रोशन कोल्ड स्टोरेज तक जाने वाली 11000 केवी की विधुत उप लाइन बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में चोरों द्वारा उतार ली गई उतारने के उपरांत चोरों ने विधुत तार विधुत उप संस्थान पर रख दिया जब सुबह तड़के विद्युत कर्मचारियों ने विधुत तार के बंडल को देखा तो वह दंग रह गए इधर रातों-रात 11000 केवी के विधुत तार लाइन अज्ञात चोरों द्धारा उतारे जाने की चर्चा नगर में जोरों से चल रही है। विधुत तार उतरवाने के लिए मोहल्ले वासी वर्षों से अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से जहां गुहार कर रहे थे वही रातों-रात कुछ ही घंटों में 11000 विधुत लाइन के तार अज्ञात चोरों द्धारा उतारे जाने की घटना लोगों के गले तरह नहीं कर रही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए विधुत अधिकारियों ने थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात रहे 3 दशक पूर्व विधुत उप संस्थान शहबाजपुर बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित है 11000 केवी की विधुत लाइन पूर्व रोशन कोल्ड स्टोर तथा शहरी फीडर के लिए डाली गई थी परंतु रोशन कोल्ड स्टोर खत्म हो जाने के कारण 11000 केवी की विधुत लाइन ठप हो गई जिसमें विधुत प्रभावी विधुत अधिकारियों द्धारा समाप्त कर दी गई। उपरोक्त विधुत लाइन नगर के मोहल्ला नयागंज मोहल्ला अकबराबाद की आबादी के ऊपर से गुजरती थी। जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा कई लोग हादसे का शिकार हुए मोहल्ले वासियों ने आबादी के ऊपर से गुजर रही 11000 विधुत लाइन तार हटाए जाने के लिए अनेक बार विधुत अधिकारियों जनप्रतिनिधियों तथा आला अफसरों को पत्र द्धारा मौखिक रूप में ज्ञापन देकर 11000 विधुत तार हटाए जाने की मांग की थी परंतु कोई भी जनप्रतिनिधि विधुत अधिकारी उपरोक्त लाइन को नहीं हटवा सका जिसके कारण हादसे का शिकार होने वाले परिवारों में विधुत अधिकारियों के विरुद्ध वर्षों से आक्रोश की भावना पनप रही थी।
बताया जाता है। की विधुत उप संस्थान से मोहल्ला अकराबाद तक बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर 11000 केवी की विधुत लाइन का बीती रात अज्ञात चोरों ने मध्य रात्रि 12 बजे के लगभग नया गंज से अकबराबाद चौराहे तक आबादी के बीच से विधुत लाइन पर चोरी कर ले गए और चोरों ने विद्युत लाइन के तारों को विधुत उप संस्थान मोहल्ला शहबाजपुर पर जाकर चुपचाप रख दिया जब तड़के सुबह विधुत उप संस्थान के कर्मचारी सो कर उठे तो उन्होंने विधुत तारों के बंडल देखकर अधिकारियों को जानकारी दी। वही आबादी के बीच से घरों के ऊपर से मुख्य मार्ग बदायूं मेरठ राजमार्ग जिस पर यातायात 24 घंटे चलता है उपरोक्त मार्ग स्थित अकबराबाद चौराहा पुलिस चौकी शहबाजपुर चौराहा पर भारी पुलिस बल इराक में तैनात होने के बावजूद चोरों द्धारा 11000 विधुत लाइन का तार रातो रात उतारे जाने से नगर में तेजी से सरगर्मी फैली लोग हतप्रभ रह गए कि जो काम मोहल्लेवासी बीते तीन दशक से कराए जाने के लिए बेचैन थे। वह काम मात्र कुछ घंटों में ही बेखौफ चोरों ने कर दिया बताया जाता है कि इस मामले में अज्ञात चोरों को विधुत लाइन उतरवाए जाने के लिए लाखों रुपए का गोलमाल किया गया है। मामले की जानकारी विधुत संस्थान उझानी एक्शीएन राम प्रसाद यादव को दी गई। तो उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी की जांच करने के लिए दो एसडीओ को सहसवान भेजा तथा जांच आख्या रिपोर्ट देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है।
जांच कराई जा रही है। दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जानकारी मिली है सहसवान विद्युत अधिकारियों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है बहराल उपरोक्त मोहल्ले वासी जानलेवा 11000 विधुत लाइन को उतरवाए जाने के लिए बीते तीन दशक से संघर्ष कर रहे थे वहीं विधुत लाइन कुछ ही घंटों में रातों रात अज्ञात चोरों द्धारा उतार लेने का मामला लोगों के गले से नहीं उतर रहा है। अब देखना है कि इस मामले में विधुत विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।