उत्तर प्रदेश
हाईटेंशन लाईन बनी प्राथमिक विधालय के लिए टेंशन, आपस मे तार टकाराए जाने के से विधालय परिसर के फुंके उपकरण,
हाईटेंशन लाईन बनी प्राथमिक विधालय के लिए टेंशन, आपस मे तार टकाराए जाने के से विधालय परिसर के फुंके उपकरण,
जयकिशन सैनी
सहसवान। तहसील क्षेत्र के ग्राम इब्राहिम गढी मे बीते दिन प्राथमिक विधालय की दीवरों के सम्पर्क मे आ रही 11 हजार की विधुत लाईन हवा चलने के उपरांत विधुत प्रवाहित तार विधालय की दीवार से जैसे ही टकराए तभी विधालय मे लगे पंखे,बोर्ड व तार बुरी तरह जल गए तथा जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त विधालय की छूट्टी हो गई थी गनीमत रही है कि उस वक्त कोई बच्चा स्कूल मे मौजूद नही था। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि ये घटना कोई नई नही है। इससे पहले हाईटेंशन लाईन से विधालय मे करंट भी दौड गया था। सूचना देने पर भी किसी भी विधुत कर्मी ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नही समझा जिससे विधालय स्टाफ मे ही नही ग्रामवासियों मे रोष पनप रहा है।