कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने बाजार विल्सनगंज में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया अभियान,
अस्थाई अतिक्रमण में दो व्यापारी आए रडार पर दो हजार रूपये का वसूला जुर्माना
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर के मुख्य बाजार विल्सन गंज तथा अकबराबाद चौराहा मार्ग पर व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वामी द्धारा पटरी पर अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक के नेतृत्व में निकली टीम ने दो व्यापारियों पर दो हजार रूपये का जुर्माना डालकर चेतावनी दी। अगर दोबारा अस्थाई अतिक्रमण पाया गया तो दोबारा चालान किया जाएगा व्यापारियों द्धारा अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रारंभ हुए अभियान से अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने आनन-फानन में पटरी पर रखा अस्थाई अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया। अधिशासी अधिकारी ने अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों के विरुद्ध प्रत्येक दिन कार्रवाई करने के उद्देश्य टीम गठित कर दी है। प्रत्येक दिन नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों जुर्माना वसूलेगी|

गौरतलब है 13 जनवरी को जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर के मुख्य मार्गों का पैदल भ्रमण किया तथा पालिका की पटरी पर अस्थाई अतिक्रमण पाए जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए की अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश के उपरांत अधिशासी अधिकारी ने 19 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को नगर के व्यापारियों की पालिका सभागार में बुलाई गई बैठक में नगर में अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने के वास्ते सुझाव मांगे तथा 13 जनवरी को जिला अधिकारी द्वारा पैदल भ्रमण के दौरान सड़कों पर अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण पाए जाने पर की गई नाराजगी के बारे में भी अवगत कराया अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के लिए सहयोग की मांग की जिस पर व्यापारियों ने भी अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के लिए अधिशासी अधिकारी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा कहा कि वह एक बार बाजार विल्सनगंज तथा अकबराबाद चौराहा मार्ग के व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने का अनुरोध करेंगे तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने पर पालिका द्वारा की प्रस्तावित करने वाली कार्रवाई से अवगत कराया।

अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार के निर्देश पर कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक अब्दुल फरीद के नेतृत्व में 5 कर्मचारियों की एक टीम को बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर कार्य वाहक स्वास्थ्य निरीक्षक अब्दुल फरीद के निर्देशन मे टीम ने मुख्य बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे दो व्यापारियों की मोबाइल से वीडियो बनाकर एक एक हजार रुपए जुर्माने की रसीद पकड़ा दी तथा दोनों व्यापारियों से दो हजार रूपये का जुर्माना वसूल कर चेतावनी दी कि अगर दोबारा अस्थाई अतिक्रमण उनकी दुकान के आगे पाया गया तो पुनः फिर इसी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी बाजार में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई होने की खबर मिलते ही बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में अपनी दुकान के आगे रखा हुआ सामान हटाना प्रारंभ कर दियाI

अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी पालिका की कार्य वाहक स्वास्थ्य निरीक्षक अब्दुल फरीद के नेतृत्व में प्रत्येक दिन बाजार में अवैध अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी एक बार दुकान के आगे अस्थाई अतिक्रमण पाए जाने के उपरांत जो जुर्माना वसूला जाएगा अगले दिन भी इसी प्रकार का जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना अदा करने वाले व्यापारियों द्धारा तीसरी बार आदेशों का उल्लंघन पाए जाने पर नगर पालिका की पटरी पर दुकान के सामने अवैध रूप से किया गया अस्थाई अतिक्रमण कर रखा हुआ सभी सामान जप्त कर लिया जाएगा तथा जब तक किए गए सामान के बराबर जुर्माने की राशि वसूली जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया है। कि वह नगर के मुख्य बाजार विल्सनगंज तथा अकबराबाद चौराहे जाने वाले मार्ग पर पटरी पर अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटा लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। टीम में लिपिक कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू सफाई नायक राजीव दीपक शकील सहित अनेक पालिका कर्मी साथ थे।