विद्युत विभाग के उपकेंद्र व मंदिर को दिखाया शमशान भूमि पर लोकपाल की जांच में आया सामने
विद्युत विभाग के उपकेंद्र व मंदिर को दिखाया शमशान भूमि पर लोकपाल की जांच में आया सामने
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर के विकासखंड ऊंचा गांव में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है दरअसल पूरा मामला विकासखंड ऊंचा गांव से ग्राम पंचायत रघुनाथपुर का है जहां पर मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा इससे पहले भी हो चुकी है ग्राम पंचायत रघुनाथपुर की मनरेगा की जांच लेकिन अभी तक जिला स्तर के अधिकारियों ने उस पर नहीं की है कोई भी कार्रवाई मनरेगा में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत सादिक राणा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कर दी थी
मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश मिलने पर मेरठ मंडल लोकपाल अंशुल त्यागी शनिवार को गांव रघुनाथपुर पहुंचीं। शिकायतकर्ता का आरोप था कि गांव में गलत तरीके से कागजों में कार्य दर्शा कर मनरेगा में लाखों रुपए का गबन किया गया है। जिसमें मनरेगा में श्रमिक दर्शाए लोग बुगरासी के भगवानपुर विद्युत उपकेंद्र पर बतौर संविदा कर्मी तैनात थे। इसी प्रकार श्रमिक दर्शाए गए करीब 35 लोग गांव से बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करते थे।
एक व्यक्ति के डबल मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर पैसे निकाले गए। डेढ़ दर्जन लोग श्रमिक दर्शाए गए जो बुजुर्ग, बीमार व चलने में असमर्थ थे। जिन स्थानों पर कागजों में मनरेगा कार्य दिखाया गया वो मौके पर मौजूद नहीं थे। करीब 30 बिंदुओं पर लोकपाल ने जांच करके लोगों के बयान दर्ज किए। मनरेगा कार्य में दर्शाया गए स्थान गूल की सफाई, तालाब जीर्णोद्धार, शमशान भूमि, बिजली घर संविदा कर्मी, सरकारी ट्यूबवेल व सचिवालय पर दर्शाए गए कार्य के मौके पर जाकर जांच की।