शराब मांगने के आरोप मे सिपाही हुआ लाईन हाजिर, पहले भी कई सुर्खियों मे रहा सिपाही,
शराब मांगने के आरोप मे सिपाही हुआ लाईन हाजिर, पहले भी कई सुर्खियों मे रहा सिपाही,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के रिश्तेदार से शराब मांगने व गाली-गलौज करने के आरोप मे सिपाही सुखवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोपी ने दो दिन पहले फोन करके शराब मांगी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
उघैती थाने में तैनात सिपाही सुखवीर सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें सिपाही बिसौली निवासी महावीर प्रसाद मौर्य से शराब मांग रहा था। महावीर के मुताबिक बिल्सी विधायक हरीश शाक्य उनके रिश्तेदार हैं। ऑडियो में जब महावीर ने शराब दिलाने से इंकार किया तो सिपाही ने उन समेत विधायक को अपशब्द कहे। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। मामला रविवार रात अफसरों के संज्ञान में आया और कार्रवाई हो गई। बताया जाता है कि यह सिपाही पहले भी विवादों को अंजाम दे चुका है। सिविल लाइंस थाने में पोस्टिंग के दौरान यूपी 112 की पीआरवी का डीजल अपनी निजी गाड़ी में डलवाने का आरोप उस पर लगा था। जबकि बिसौली में तैनाती के दौरान उसने जीआरपी के एक सिपाही से हाथापाई भी की थी। एसएचओ उघैती राजीव तोमर ने बताया कि सिपाही लाइन हाजिर किया जा चुका है।