मनोरंजन

गंगा किनारे से उभरता सितारा, GK ठाकुर की आवाज की धूम ।

गंगा किनारे से उभरता सितारा, जीके ठाकुर की आवाज की धूम ।

समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ

बुलंदशहर तहसील स्याना बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव रवानी कटीरी बांगर‌(भगवानपुर) गंगा किनारे से उभरता सितारा मनोरंजन की दुनिया में नया नाम सिंगर जीके ठाकुर ।
सिंगर की मधुर आवाज ने हजारों लोगों को दीवाना बना दिया है ।

 

बताते हैं कि सिंगर जीके ठाकुर का पूरा नाम ठाकुर ज्ञानचंद कुमार है जो बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव रवानी कटीरी निवासी हैं । परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण ये अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर एक मामूली पेट्रोल पंप पर काम करते हैं बचपन से ही इन्हें गाने लिखने और गाने का शौक था। जवाहर इंटर कॉलेज बुकलाना में छोटे-मोटे प्रोग्रामों में भाग लेते और अपनी मधुर आवाज से सभी का मनमोहित कर देते जिससे खुश होकर इन्हें मेडल से सम्मानित किया जाता

IMG 20220924 WA0048

हरियाणा में केवी सॉन्ग एकेडमी में इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया।
उनकी मुलाकात निर्माता गिरीश प्रधान जी से हुई जो कि इन्हें बुद्धा सिंह फिल्म्स दौलतपुर में लेकर गए वहां पर मैनेजमेंट डायरेक्टर, अशोक सिंह और अजीत दिवाकर, अमित अग्रवाल जी से इनकी मुलाकात हुई। सिंगर जीके ठाकुर ने बुद्ध फिल्म से मैनेजमेंट डायरेक्टर को अपना एक राजपूती गाना ,,,ठाकुर कुल की लाज “सुनाया।

 

 

गाने को सुनकर वहां पर सब गाने की तारीफ करने लगे और इन्हें अपनी म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस गाने का म्यूजिक करने के लिए बोल दिया। इस गाने के निर्देशक आरके सिंह चौहान, ममता सिंह चौहान, हैं।
आज यह राजपूती गाना आप सभी लोगों के बीच यूट्यूब चैनल पर GGK THAKUR MUSIC,,
पर सर्च करके देख सकते हैं ।
अभी तक जीके ठाकुर ने लगभग दो दर्जन से अधिक गाने अपनी आवाज़ में आवाज को बुलंद किया और सौ से अधिक गानों को लिखा ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper