राजस्व बसूली को पहुंचे राजस्व कर्मी की बाकीदार भाइयों ने मारपीट कर दी जान से मार देने की धमकी,अभिलेख फाड़े

राजस्व बसूली को पहुंचे राजस्व कर्मी की बाकीदार भाइयों ने मारपीट कर दी जान से मार देने की धमकी,अभिलेख फाड़े

बाकीदार भाइयों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

बदायूं।थाना बिल्सी के अंतर्गत राजस्व वसूली के लिए गए राजस्व कर्मी को दो बाकीदार भाइयों ने राजस्व कर्मी के साथ मारपीट कर अभिलेख फाड़ दिए तथा जान से मार देने की धमकी दी राजस्व कर्मी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दोनों बाकीदार भाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

जानकारी के मुताबिक बिल्सी तहसील में तैनात राजस्व कर्मी श्रीपाल सिंह परिवहन विभाग के 33420 के बाकीदार नासिर मुशीर  पुत्रगण शब्बीर निवासी तहसील बिल्सी से बकाया राशि वसूली के लिए उनके घर पहुंचे थे जहां उन्होंने राजस्व कर्मी श्रीपाल सिंह के साथ मारपीट की गाली गलौज तथा सरकारी अभिलेख फाड़ दिए व जान से से मार देने की धमकी दीlजैसे तैसे उपरोक्त दोनों भाइयों को पकड़कर तहसील लेकर आए तो उपरोक्त दोनों भाई बाइक को तहसील में छोड़कर दीवार लांघकर भाग गएlराजस्व कर्मी श्रीपाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दोनों भाइयों के विरुद्ध धारा 353/504/506 मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

Leave a Comment