खुजली की दवा लेने पहुंचे मरीज को झोलाछाप चिकित्सक ने दी मौत,
परिवार में मचा कोहराम मामले की जानकारी पुलिस को दी,
खुजली की दवा लेने पहुंचे मरीज को झोलाछाप चिकित्सक ने दी मौत,
परिवार में मचा कोहराम मामले की जानकारी पुलिस को दी,
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। सहसवान तहसील क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से एक और युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा
मिली जानकारी के अनुसार थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम पातरचौहा निवासी टीकाराम का 24 वर्षीय पुत्र सरल पाल शरीर में हुई खुजली की दवा लेने के लिए ग्राम कोल्हाई से बिहारीपुर जाने वाले मार्ग पर एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां पहुंचा जहां चिकित्सक ने सरल पाल को एक इंजेक्शन दे कर दवाई दे दी जैसे ही सरल पाल दवाई लेकर अपने घर चलने को क्लीनिक से निकला उसके मुंह से सफेद झाग आने लगे परिजनों ने जब चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने कहा कि उसे किसी चिकित्सक के यहां ले जाओ जिस पर परिजन सरल पाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ला रहे थे। कि बीच रास्ते में ही सरलपाल ने दम तोड़ दिया परिजन जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे चिकित्सक ने सरलपाल को मृत घोषित कर दिया सरल पालकी मृत घोषित करते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और वह झोलाछाप चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष मुजरिया को दे दी गई है परिजनों ने झोलाछाप चिकित्सक पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा दवाई गलत देने के कारण ही सरल पाल की मृत्यु हुई है जब तक उपरोक्त झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। पुलिस ने मृतक के शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।